Skip to main content

सर्व सोसायटीच्या पदाधिकाऱ्यांसाठी सावधानते ची महत्वाची सूचना

सर्व सोसायटीच्या पदाधिकाऱ्यांसाठी सावधानते ची महत्वाची सूचना
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Very Important
Shared by friend in Mumbai. Forwarding incident happened in Mumbai, we have to take care.

सावधान... सावधान... सावधान हौसिंग सोसायटी सावधान सतर्क रहा!

कोरोना गुन्हे: दरोडेखोरांचे नवीन कार्यप्रदर्शन

 ठिकाण: प्रकाश टॉवर, 5th वा रस्ता, जुहू विलेपार्ले योजना, मुंबई. 

काल रात्री एक वाजण्याच्या सुमारास पीपीई, मुखवटा, हातमोजे इत्यादीतील पाच जण इमारतीत आले.  त्यांनी सुरक्षा रक्षकास सांगितले की इमारतीत कोरोनाचा एक रुग्ण आहे आणि ते त्याला दवाखान्यात नेण्यासाठी आले आहेत.  अभ्यागत रुग्णाची माहिती देऊ शकत नसल्याने सुरक्षा रक्षकानस  संशय  आला.  परंतु त्यां आलेल्यांनी  मुख्य गेट उघडण्यासाठी गार्डकडे आग्रह धरला.
 त्यापैकी 3 जणांनी चेहरा मुखवटे आणि ग्लोव्हजसह पूर्ण पीपीई घातले होते, इतर 2 सैन्य पोशाख, मुखवटे आणि ग्लोव्ह्जमध्ये होते.  त्यांना घाई झाली होती  आणि ते गार्डना मुख्य दरवाजा त्वरित उघडण्यास भाग पाडत होते .  गार्डने  हे स्पष्ट केले की जोपर्यंत सोसायटी सेक्रेटरी अधिकृतपणे सांगत नाहीत  तोपर्यंत तो गेट उघडणार नाही.  इंटरकॉमवरुन  सेक्रेटरीशी बोलता यावे म्हणून गार्डनी त्यांना थांबायला सांगितले.  हे ऐकून आणि गार्डने गेट उघडला नसल्यामुळे, त्या लोकांनी गार्डला सुरवातीला शिवीगिळ केली , तसेच धमकी दिली की सकाळी पुन्हा भेट देऊन रुग्णाला घेऊन जाऊ व त्याला म्हणजे गार्डला अटक केली जाईल. 
त्या सुरक्षा रक्षकाने दुसऱ्या दिवशी सचिवांना हा प्रसंग सांगितला, पण आरोग्य कर्मचारी किंवा पोलिसांनी सोसायटीकडे संपर्क साधला नाही असे सेक्रेटरीने सांगितले.. 

नंतर, बीएमसी कडून असे सांगण्यात आले की इमारतीतून  कोरोना रूग्णासंबंधी  काहीही माहिती आलेली नाही  कोणालाही त्यासाठी पाठवलेले नाही.

 म्हणून हे स्पष्ट झाले की जे लोक आरोग्य कर्मचारी म्हणून रात्रीच्या वेळी मास्किंग करतात ते खरोखर दरोडेखोर, घरफोडी करणारे असू शकतात.  अशाप्रकारे एक शोकांतिका टाळली जाऊ शकते. या घटनेत सुरक्षा रक्षकाची सावधानता महत्त्वाची ठरली.

सोसायटी पदाधिकारी, सुरक्षा कर्मचार्‍यांचे गुन्हेगारांच्या या नवीन कार्यप्रणालीकडे  लक्ष वेधणे गरजेचे आहे.. 

सोसायटीचे अधिकारी, फ्लॅट / बंगलो मालकांनी प्रवेश / बाहेर पडण्यास परवानगी देण्यासाठी स्पष्ट कट एसओपी घालावे आणि त्यानुसार त्यांचे सुरक्षा कर्मचारी / रहिवासी यांना थोडक्यात सांगावे.

असाच एक प्रकार काल बोरिवली, पूर्व न्यान्सी कॉलनीत झाला आहे

Comments

Popular posts from this blog

हंसने से बढ़ेगी इम्यूनिटी भी।

ब्लड प्रेशर होगा कंट्रोल और टेंशन दूर, हंसने से बढ़ेगी इम्यूनिटी भी। यह एक तरह से योग का हिस्सा होता है। दरअसल, हंसना हमारी सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। पिछले कुछ सालों में लॉफ्टर थेरेपी भी खूब लोकप्रिय हुई है। हालांकि इसे सदियों पुरानी थेरेपी कहना भी गलत नहीं होगा। पुराने जमाने में राज दरबार में रखे गए विदूषक और बहरूपिए भी इसलिए रखे जाते थे। दरअसल, आपकी हंसी आपको कई तरह के बीमारियों से दूर रखती है। रोजमर्रा की जिंदगी में कई बार खुशियां कहीं खो जाती है। ऐसे में किसी भी बहाने हंसना जरूरी है। कई स्वास्थ्य संबंधी रिपोर्टों में कहा गया है कि आपकी हंसी में ही आपकी रचनात्मकता और ऊर्जा का भंडार छिपा है। 1.तनाव से मुक्ति। फ्रेंच न्यूरोलॉजिस्ट हेनरी रूबेनस्टेन के मुताबिक आपकी एक मिनट की हंसी शरीर को जितना सहज बनाती है, बिना हंसे उतना सहज होने के लिए कम से कम 30 से 45 मिनट लग सकते हैं। दरअसल, खुलकर हंसने से शरीर की ब्लड वैसल्स यानी रक्त धमनियों में फैलाव आता है। ऐसा होने से खून तेजी से शरीर के अन्य हिस्सों में पहुंचता है। खुशी और चैन से एंडोरफिन और कॉर्टिसोल जैसे हार्मोन रसायन...

कोरोना को जाने

कोरोना को जाने प्रश्न (1) :- क्या कोरोना वायरस को ख़त्म किया जा सकता है उत्तर:- नहीं! कोरोना वायरस एक निर्जीव कण है जिस पर चर्बी की सुरक्षा-परत चढ़ी हुई होती है। यह कोई ज़िन्दा चीज़ नहीं है, इसलिये इसे मारा नहीं जा सकता बल्कि यह ख़ुद ही रेज़ा-रेज़ा (कण-कण) होकर ख़त्म होता है। प्रश्न( 02):-. कोरोना वायरस के विघटन (रेज़ा-रेज़ा होकर ख़त्म होने) में कितना समय लगता है? उत्तर:- कोरोना वायरस के विघटन की मुद्दत का दारोमदार, इसके आसपास कितनी गर्मी या नमी है? या जहाँ ये मौजूद है, उस जगह की परिस्थितियां क्या हैं? इत्यादि बातों पर निर्भर करता है। प्रश्न(03):-. इसे कण-कण में कैसे विघटित किया जा सकता है? उत्तर:- कोरोना वायरस बहुत कमज़ोर होता है। इसके ऊपर चढ़ी चर्बी की सुरक्षा-परत फाड़ देने से यह ख़त्म हो जाता है। ऐसा करने के लिये साबुन या डिटर्जेंट के झाग सबसे ज़्यादा प्रभावी होते हैं। 20 सेकंड या उससे ज़्यादा देर तक साबुन/डिटर्जेंट लगाकर हाथों को रगड़ने से इसकी सुरक्षा-परत फट जाती है और ये नष्ट हो जाता है। इसलिये अपने शरीर के खुले अंगों को बार-बार साबुन व पानी से धोना चाहिये, ख़ास तौर से उस वक़्त जब ...

स्ट्रेचिंग !आखिर क्यों जरूरी है !!

स्‍ट्रेचिंग एक्‍सरसाइज, आखिर क्यों जरूरी है स्ट्रेचिंग  शरीर में लचीलापन होना हमारी मांसपेशियों को स्वस्थ और मजबूत रखने में अहम भूमिका निभाता है। लचीलापन आपके शरीर की भौतिक गतिविधि और उनमें होने वाली और शारीरिक की दर्द को कम करने में मदद करता है। आपके दैनिक जीवन में किये जाने वाले व्यायाम में इसे शामिल करना फायदेमंद है। यह आपके शरीर को स्वस्थ रखने और शरीर के काम काज के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज़ आपकी मांसपेशियों को आराम देती है साथ ही यह उनमें खून की उपलब्धता और पोषण तत्वों की मात्रा को बढ़ाने में सहायता करती है। शरीर लचीलापन होने से चोट लगने की संभावना कम हो जाती है। यदि आपके शरीर में लचीलापन है तो आप बहुत सी तकलीफों जैसे कि पीठ दर्द, तनाव, चोट के खतरे, कोलेस्‍ट्रोल आदि की समस्‍याओं को कुछ हद तक कम कर सकता है साथ ही यह आपकी शक्ति बढ़ाने और आपके रक्त परिसंचरण को मजबूत करता है। यह आपकी सहनशक्ति को बढ़ाता है। शरीर में लचीलापन हमारे लिए बहुत ही लाभकारी होती है। आइए जाने शरीर में लचीलापन किस प्रकार आपके स्‍वास्‍थ के लिए अच्‍छा और जरूरी क्‍यों है। ...