Skip to main content

Our life in COVID-19

Love in the time of Corona.



(Since we are reading enough grim news about the virus, on a lighter note here are some good side-effects of the virus:)

Exams




We always believed exams are so important for children, we could not do education without this primitive humiliating ritual on children. Today we have seen it is possible to do away with it completely. Children got promoted to the next class without any stress of an exam...nothing bad happened!

Work from home: 




Work from home is an ideal solution for the traffic and pollution problems in a city like Bangalore, but we still believed (mostly the company insisted that) it was important to drive our car, burn fuel, waste a lot of productive time and go to an office to work, every single day. But when the Virus came we figured it is possible to work from home and still get work done.

eMeetings: 




Clients who always insisted on face to face meetings just discovered it is possible to have face to face meetings over Skype. It saves travel, time, biscuits, water, water bottles, coffee, tea, air-conditioning....so on.

Shopping Malls/PVR: 



We thought malls are the best place to unwind. Shopping, cinema, food, etc. There was a FOMO if you don't rush to PVR and catch that stupid film on the first day. Today we found our home is best place to unwind. Especially when our children are around and they have no homework to do.

Weddings:


 We believed weddings should be grand, an opportunity to show off our social standing and wealth. Today we know it is possible to invite just 15 people and hold the event with simplicity and dignity.

Funerals:



 Funerals are now simple private moments for the close grieving family and close friends.

Prayers: We have learned to talk to God without actually going to a temple, church or mosque.

Birthday parties: 




OMG! We never thought our children can age without them. Today birthdays are quiet and meaningful family only events, where we celebrate the fact that our children are alive and healthy. Isn't that what birthdays are all about, unlike a competitive sport among parents as it has become?

Traffic is less:


 city is quiet, families are together, home cooking is back, children are happy, spouses are talking again...it is love in the time of Corona.

Virus will go or not in coming days. But we can hope some of these good habits we learned will continue...and make our life meaningful and make our family bonding stronger.

Comments

Popular posts from this blog

विटामिन बी12 के स्रोत वाले खाद्य पदार्थो की तालिका-

विटामिन बी12 की कमी से उत्पन्न होने वाले रोग ----------------------------------------------- *शारीरिक कमजोरी ,मानसिक कमजोरी,जीभ में सूजन और लाली,भूख कम लगना विटामिन बी12 के स्रोत वाले खाद्य पदार्थो की तालिका- *(पशुओं के जिगर का सत्व, मछली,मांस, अण्डा) विनती है सभी से ये माँसाहरी है इन्हें न ही खाएं तो उत्तम , दूध व दुग्ध उत्पाद का सेवन करें *फर्मंटेड चावल (खमीर युक्त चावल)- खमीर युक्त चावल विटामिन बी 12 की पूर्ति की रामबाण औषधि है। यह दक्षिण और पूर्वी भारत में तथा चीन में खाया जाता है। यह चावल तेयार करने के लिए ब्राउन (पक्का) चावल को खुले बर्तन में पकाएं, चावल पकने और ठंडा करने के बाद आवश्यकता अनुसार चावल को एक गोल बर्तन में डालकर उपर से सादा पानी भर दें। इस प्रक्रिया से बारह घंटे के दौरान चावल में विटामिन बी 12, विटामिन बी कॉम्प्लेक्स, विटामिन के भरपूर प्रचुर मात्रा में बन जाएगा। इस प्रक्रिया को रात में करे, और बारह घंटे के बाद चावल का पानी निकाल के चावल दाल या तरकारी के साथ खा लें सुबह 8:30 बजे से पहले और रात में चावल 8 बजे बनाए और अगली सुबह 8:30 तक खा लें। इस प्रक्रिया को...

हंसने से बढ़ेगी इम्यूनिटी भी।

ब्लड प्रेशर होगा कंट्रोल और टेंशन दूर, हंसने से बढ़ेगी इम्यूनिटी भी। यह एक तरह से योग का हिस्सा होता है। दरअसल, हंसना हमारी सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। पिछले कुछ सालों में लॉफ्टर थेरेपी भी खूब लोकप्रिय हुई है। हालांकि इसे सदियों पुरानी थेरेपी कहना भी गलत नहीं होगा। पुराने जमाने में राज दरबार में रखे गए विदूषक और बहरूपिए भी इसलिए रखे जाते थे। दरअसल, आपकी हंसी आपको कई तरह के बीमारियों से दूर रखती है। रोजमर्रा की जिंदगी में कई बार खुशियां कहीं खो जाती है। ऐसे में किसी भी बहाने हंसना जरूरी है। कई स्वास्थ्य संबंधी रिपोर्टों में कहा गया है कि आपकी हंसी में ही आपकी रचनात्मकता और ऊर्जा का भंडार छिपा है। 1.तनाव से मुक्ति। फ्रेंच न्यूरोलॉजिस्ट हेनरी रूबेनस्टेन के मुताबिक आपकी एक मिनट की हंसी शरीर को जितना सहज बनाती है, बिना हंसे उतना सहज होने के लिए कम से कम 30 से 45 मिनट लग सकते हैं। दरअसल, खुलकर हंसने से शरीर की ब्लड वैसल्स यानी रक्त धमनियों में फैलाव आता है। ऐसा होने से खून तेजी से शरीर के अन्य हिस्सों में पहुंचता है। खुशी और चैन से एंडोरफिन और कॉर्टिसोल जैसे हार्मोन रसायन...

कोरोना को जाने

कोरोना को जाने प्रश्न (1) :- क्या कोरोना वायरस को ख़त्म किया जा सकता है उत्तर:- नहीं! कोरोना वायरस एक निर्जीव कण है जिस पर चर्बी की सुरक्षा-परत चढ़ी हुई होती है। यह कोई ज़िन्दा चीज़ नहीं है, इसलिये इसे मारा नहीं जा सकता बल्कि यह ख़ुद ही रेज़ा-रेज़ा (कण-कण) होकर ख़त्म होता है। प्रश्न( 02):-. कोरोना वायरस के विघटन (रेज़ा-रेज़ा होकर ख़त्म होने) में कितना समय लगता है? उत्तर:- कोरोना वायरस के विघटन की मुद्दत का दारोमदार, इसके आसपास कितनी गर्मी या नमी है? या जहाँ ये मौजूद है, उस जगह की परिस्थितियां क्या हैं? इत्यादि बातों पर निर्भर करता है। प्रश्न(03):-. इसे कण-कण में कैसे विघटित किया जा सकता है? उत्तर:- कोरोना वायरस बहुत कमज़ोर होता है। इसके ऊपर चढ़ी चर्बी की सुरक्षा-परत फाड़ देने से यह ख़त्म हो जाता है। ऐसा करने के लिये साबुन या डिटर्जेंट के झाग सबसे ज़्यादा प्रभावी होते हैं। 20 सेकंड या उससे ज़्यादा देर तक साबुन/डिटर्जेंट लगाकर हाथों को रगड़ने से इसकी सुरक्षा-परत फट जाती है और ये नष्ट हो जाता है। इसलिये अपने शरीर के खुले अंगों को बार-बार साबुन व पानी से धोना चाहिये, ख़ास तौर से उस वक़्त जब ...